HomeDesh - Videshभारत में घुसपैठ कर रहीं बांग्लादेशी हिंदू मां-बेटी पर BSF ने की...

भारत में घुसपैठ कर रहीं बांग्लादेशी हिंदू मां-बेटी पर BSF ने की फायरिंग, नाबालिग लड़की की मौत

 बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं समेत बाकी अप्लसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. बचने के लिए भारत में घुसने की फिराक में हैं. त्रिपुरा में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा  पर एक बांग्‍लादेश की 13 साल की हिंदू लड़की कथित तौर पर भारत में घुसने की फिराक में थी. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गोलीबारी में वह मारी गई.

ढाका ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के अनुसार, BSF ने घटना के 45 घंटे बाद मंगलवार देर रात बांग्लादेशी बच्‍ची के शव को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया. उसकी पहचान 13 साल की स्‍वर्णा दास के रूप में हुई. BSF की कथित गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी.

 

कुलौरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी बिनय भूषण रॉय ने शव सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव लड़की के परिवार को लौटा दिया गया. बीजीबी के सेक्टर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिजानुर रहमान शिकदार ने बताया कि किशोरी को BSF कर्मियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह और अन्य लोग रविवार रात को कुलौरा उपजिला से कथित तौर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.

 

शिकदर ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए बीजीबी और BSF के बीच फ्लैग मीटिंग बुलाई गई. बच्ची की पहचान 13 वर्षीय स्वर्णा दास के रूप में हुई है, जो पश्चिम जूरी संघ के जूरी उपजिला के अंतर्गत कलनीगर गांव निवासी पोरेंद्र दास की बेटी थी. पोरेंद्र ने बताया कि स्वर्णा और उसकी मां, उनके सबसे बड़े बेटे जो त्रिपुरा में रहते हैं से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थीं. उन्हें 2 स्थानीय दलालों की मदद मिली. रविवार रात करीब 9 बजे जब वे भारतीय सीमा में पहुंचे तो BSF कर्मियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे स्वर्णा की तुरंत मौत हो गई. स्वर्णा की मां गोली लगने से बाल-बाल बच गईं. इस दुखद घटना से आक्रोश फैल गया है और बॉर्डर एरिया में सख्ती बढ़ाई गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img