कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फैंस की बेताबी को बढ़ाने के लिए मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इस बीच अब भूल भुलैया 3 से चुड़ैल मंजुलिका और रूह बाबा की पहली झलक भी सामने आ गई है।
- भूल भुलैया 3 का एक और पोस्टर हुआ रिलीज
- रूह बाबा के लुक में दिखाई दिए कार्तिक आर्यन
- विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म में हो रही है वापसी
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2 साल पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का हिस्सा बने थे। सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब एक्टर लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर बुधवार को रिलीज किया जा चुका है।
इस बीच निर्देशक अनीस बज्मी की इस मूवी का एक और लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है, जिसमें रूह बाबा और चुडै़ल मंजुलिका का आमना-सामना होता दिख रहा है।