हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का व्रत बेहद लाभकारी माना जाता है। हर साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को रखने से जीवन में कभी धन और दौलत की कमी नहीं रहती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं इस दिन को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन जरूर करना चाहिए।
- एकादशी वर्ष के प्रमुख व्रतों में से एक है।
- एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है।
- एकादशी माह में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में आती है।
इंदिरा एकादशी व्रत को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस साल यह 28 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, एकादशी हर शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन पड़ती है, जिनका अपना एक खास महत्व है। ऐसा कहा जाता है इस तिथि पर उपवास रखने से श्री हरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। वहीं, इस दिन को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन बहुत जरूरी है, तो आइए जानते हैं।