रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें बताया गया है कि मुकेश के शरीर में जख्म के कई गहरे निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके लीवर के चार टुकड़े हो गए थे, 5 पसलियां टूटी हुई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे, हार्ट फटा हुआ था और गर्दन भी टूटी मिली थी। डॉक्टरों ने कहा कि अपने 12 साल के करियर में उन्होंने ऐसी निर्मम हत्या कभी नहीं देखी।
इस बीच, SIT टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया है। SIT प्रभारी मंयक गुर्जर ने बताया कि सुरेश चंद्राकर के अलावा अब तक इस मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं – रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके। सभी आरोपियों से मामले की विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और पुलिस उम्मीद कर रही है कि इस पूछताछ से हत्या के पीछे के असल कारणों का खुलासा होगा।