30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

Bobby Deol ने डरते-डरते किया था ये रोल, किरदार के बारे में जान बेरहम ‘अबरार’ लगेगा कई गुनाह बेहतर

Must read

बॉबी देओल के लिए ‘एनिमल’ मूवी बॉलीवुड में फ्रेश स्टार्ट के तौर पर देखी जाती है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में ‘अबरार हक’ का नेगेटिव रोल अदा कर बॉबी चर्चा में आ गए थे। इसके बाद बॉबी को कई और नेगेटिव शेड के किरदार ऑफर हुए हैं। आने वाले समय में बॉबी फिर से किसी फिल्म या सीरीज में विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं। आज यानी 27 जनवरी, 2025 को बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं। चलिए, इस मौके पर बॉबी देओल के उस नेगेटिव रोल के बारे में जानते हैं जिसकी चर्चा अमूमन कम होती है।

आश्रम के बाबा निराला का किरदार

बॉबी देओल ने डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ एक वेब सीरीज की। इस सीरीज का नाम था ‘आश्रम’। अब तक इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं, जिनमें कुल जमा 28 एपिसोड हैं। बॉबी देओल ने इसमें काशीपुर वाले बाबा निराला का रोल किया है। ये सीरीज विवादों में भी रही थी, इसे भारत के एक नामी और विवादित बाबा से भी जोड़ा गया। लेकिन बॉबी के किरदार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

बाबा का रोल करने में थी घबराहट!

बॉबी देओल ‘आश्रम’ में निराला बाबा का रोल करने से कतरा रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- ‘आश्रम’ वेब सीरीज के टाइम मैं काफी डरा हुआ था। मैं इस बात से नहीं डरा कि रोल कर पाऊंगा या नहीं, बल्कि इससे डरा कि कहीं लोग इस किरदार को गलत तरीके से ना ले लें।’ बॉबी ने अपने पिता धर्मेन्द्र, भाई सनी और मां को भी नहीं बताया कि वे ऐसा कोई रोल कर रहे हैं। बॉबी कहते हैं कि मुझे लगा कि कहीं मेरे घरवाले मुझे ऐसा रोल करने से मना ना कर दें।

मां बोली- तूने ये कैसा रोल किया है?

आश्रम सीरीज रिलीज होने के बाद का एक्सपीरियंस भी बॉबी ने साझा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- सीरीज रिलीज होने के बाद मैं घर पहुंचा, तो मां गुस्से में थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि तूने ये कैसा रोल किया है? तू कैसे ये रोल निभा पाया?’ बॉबी ने आगे बताया कि उनकी मां बने भले इस रोल के लिए उन्हें डांटा हो, लेकिन इस किरदार के लिए मिली तारीफों से से वह खुश थीं। पिता धर्मेन्द्र देओल ने बॉबी के इस रोल की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा एक्टर बताया था। उन्होंने बॉबी से कहा था कि वे भी ऐसे अलग किरदार निभाना चाहते थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article