25.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Maruti Alto K10 CNG के बेस वेरिएंट को खरीदकर है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI, पढ़ें खबर

Must read

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। Maruti की ओर से बाजार में सबसे सस्‍ती CNG गाड़ी के तौर पर Maruti Alto K10 को भी लाया जाता है। अगर आप भी इस हैचबैक कार के सबसे सस्‍ते वेरिएंट LXI S-CNG को खरीदकर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद कितने रुपये की EMI हर महीने देकर गाड़ी को घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Alto K10 LXI S-CNG Price

Maruti की ओर से Alto K10 CNG के सबसे सस्‍ते ऑटोमैटिक वेरिएंट के तौर पर LXI S-CNG को ऑफर किया जाता है। इस हैचबैक के CNG वेरिएंट को 5.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने के बाद अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 5.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 23 हजार रुपये आरटीओ, करीब 28 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 635186 रुपये हो जाती है।

1 लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Maruti Alto K10 CNG के सबसे सस्‍ते वेरिएंट LXI S-CNG को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 535186 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 535186 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 8611 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी गाड़ी

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 535186 रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 8611 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Alto K10 के LXI S-CNG वेरिएंट के लिए करीब 1.88 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी गाड़ी की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 8.23 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Maruti की ओर से Alto K10 को हैचबैक सेगमेंट लाया जाता है, जहां इसका सीधा मुकाबला Hyundai Grand Nios i10, Renault Kwid जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कारों के साथ होता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article