25.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Mahashivratri 2025: इस दिन होगा महाकुंभ का समापन, अभी नोट करें आखिरी स्नान की डेट और मुहूर्त

Must read

महाकुंभ के संगम में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और कुछ तो अभी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के दौरान संगम नगरी में बेहद खास रौनक देखने को मिल रही है। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि महाकुंभ का समापन कब होगा और आखिरी महास्नान के शुभ मुहूर्त के बारे में।

महाशिवरात्रि 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

महाकुंभ का समापन का महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। इस प्रकार महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा और इसी दिन महाकुंभ का आखिरी स्नान होगा।

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 05 बजकर 09 मिनट से 05 बजकर 59 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 16 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक

इस मुहूर्त में करें स्नान

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के आखिरी स्नान के ब्रह्म मुहूर्त की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 05 बजकर 09 मिनट से होगी और 05 बजकर 59 मिनट पर समापन होगा। धार्मिक मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करना बेहद फलदायी साबित होता है। इसके अलावा महाशिवरात्रि की तिथि के किसी भी समय स्नान किया जा सकता है।

स्नान के नियम

  • महाकुंभ में स्नान के समय नियम का पालन करना बेहद आवश्यक होता है। मान्यता है कि नियम का पालन करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी पापों से छुटकारा मिलता है।
  • साधक को स्नान के समय साबुन और शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा स्नान करने के बाद श्रद्धा अनुसार गरीबों या फिर मंदिर में अन्न और धन का दान करना चाहिए। मान्यता है कि दान करने से जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है।
  • दीपदान भी करना शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article