20.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

23 घंटे से बोरवेल में हुक पर अटकी है चेतना:44 घंटे से भूखी-प्यासी मासूम

Must read

कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना का रेस्क्यू तीसरे दिन भी नहीं हो सका है। प्रशासन की फेल प्लानिंग के चलते मासूम 44 घंटे से बोरवेल में फंसी है।

MG की जल्द आने वाली है नई सुपर कार Cyberster, स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

मंगलवार को हुक से ऊपर खींचने के देसी जुगाड़ के फेल होने के बाद से वह 120 फीट पर अटकी है। अब एनडीआरएफ नए प्लान के अनुसार 150 फीट का समानांतर गड्ढा खोद रही है।

इसके लिए हरियाणा से मंगाई पाइलिंग मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही एल बैंड (देसी जुगाड़) से भी चेतना को बाहर खींचने की कोशिश की जा रही है।

2024 में म्यूचुअल फंड ने तोड़े निवेश के सारे रिकॉर्ड, 17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा AUM

इससे पहले मंगलवार शाम तक किए गए चार देसी जुगाड़ में टीमों को सफलता नहीं मिली थी।दरअसल, कीरतपुर के बड़ीयाली की ढाणी की चेतना चौधरी सोमवार दोपहर 2 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।

वह करीब 150 फीट की गहराई पर अटकी थी। देसी जुगाड़ (L बैंड) से टीमें चेतना को केवल 30 फीट तक खींचने में कामयाब रहीं। मंगलवार सुबह से चेतना का मूवमेंट भी नहीं दिख रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article