17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

MG की जल्द आने वाली है नई सुपर कार Cyberster, स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Must read

JSW MG मोटर इंडिया सेलेक्ट के जरिए लग्जरी सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसकी शुरुआत कंपनी MG Cyberster को लॉन्च करने वाली है। इसमें 2-डोर इलेक्ट्रिक दिए गए है। वहीं, साइबरस्टर 2-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की डिटेल्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से पहले आए हैं। आइए जानते हैं कि MG Cyberster किन खूबियों के साथ भारत में एंट्री मारने वाली है।

भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजारों में से एक बन गया है। घरेलू भारतीय ब्रांडो के अलावा, कई विदेशी कंपनियां अपनी लग्जरी कार लेकर आ रही है। जिसमें से एक MG भी है। इसने MG Cyberster के डिटेल्स को जारी किया है। भारत-स्पेक साइबरस्टर में बड़े 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्पोर्ट्स कार महज 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें लगी हुई बैटरी AWD लेआउट के लिए दोनों एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देती है। इसमें लगा हुआ मोटर 510 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह एक स्पोर्ट्स कार है, जिसकी वजह से Cyberster को उसी तरह से हैंडल करने की जरूरत है। इसके आगे की तरफ डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे की तरफ इंडीपेंडेड मल्टी-लिंक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें सिजर डोर हैं जो बाहर की तरफ और ऊपर की तरफ खुलते हैं। डैशबोर्ड पर मल्टी-स्क्रीन लेआउट, विशाल सेंटर कंसोल, स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्रॉप-टॉप रूफ, फ्रेमलेस विंडो, फुल एलईडी लाइटिंग, बड़े पहिए, एयरोडायनिक के लिए बड़ा अंडरबॉडी डिफ्यूज़र जैसी चीजें दी गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article