28.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

Chhaava Vs Stree 2: जिस का डर था वही हुआ! छावा ने बदल डाला पूरा समीकरण, स्त्री पर 25वें दिन नहीं खाया रहम

Must read

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का खौफ बरकरार है।छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी फिल्म की कहानी लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल हुई है, यही वजह है कि 25 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त है। हिंदी भाषा में फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया, जहां पर जाते ही छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ का शिकार कर डाला।
अब तक छावा सनी देओल की ‘गदर-2’ से लेकर सलमान खान की सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, शाहिद कपूर की कबीर सिंह सहित तकरीबन 25 से 30 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर चुकी है। अब विक्की कौशल की सुपरहिट ऐतिहासिक फिल्म ने बीते साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री-2’ का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

छावा ने स्त्री 2 को चौथे वीक में छोड़ दिया पीछे

छावा के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने एक महीना पूरा होने से पहले ही 525.8 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। वर्ल्डवाइड तो ये फिल्म 700 करोड़ कमा चुकी है। 25वें दिन छावा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ और तेलुगु में चौथे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इस फिल्म ने श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म के चौथे वीक का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। दरअसल, अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री-2’ ने चौथे वीक में 36.1 करोड़ के आसपास बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी, जबकि उसके मुकाबले छावा ने इस वीक में 42.5 करोड़ रुपए कमाए है। स्त्री 2 के मुकाबले छावा ने चौथे वीक में 5 करोड़ रुपए ज्यादा का कलेक्शन किया है।

कितने करोड़ के बजट में बनी है छावा? 

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा ने अपने पहले वीकेंड में ही ऐतिहासिक फिल्म का पूरा का पूरा बजट रिकवर कर लिया था। दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी छावा का बजट 130 करोड़ के आसपास था, जो मूवी ने झटपट कमा लिए।

मुनाफे में पुष्पा 2 और छावा में से कौन आगे? 

अगर पुष्पा 2 और छावा का बजट देखा जाए तो अल्लू अर्जुन की फिल्म का बजट 500 करोड़ के आसपास था, जबकि विक्की कौशल की फिल्म का बजट उसका आधा भी नहीं था। पुष्पा 2 की कमाई भले ही ज्यादा हो, लेकिन उसका बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा छावा से बहुत ही कम है। छावा ने अपनी लागत से 275% अधिक कमाई की है, जबकि पुष्पा 2 को महज 146.72% का ही मुनाफा हुआ था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article