किचन घर का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। यही वजह है कि इसे साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है। यहां खाना पकाया जाता है जिसका हमारी सेहत पर गहरा असर पड़ता है। अगर किचन साफ न हो जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि अक्सर खाना बनाते समय किचन खराब हो जाता है। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से आप इसे मैनेज कर सकते हैं।
- किचन हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा होता है।
- इसलिए इसे साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है।
- ऐसे में खाना बनाते समय आप कुछ टिप्स से इसे मैनेज कर सकते हैं।
किचन घर के सबसे अहम हिस्से में से एक होता है, जिसे साफ सुथरा किचन हर किसी की चाहत होती है। यह सिर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि इससे सेहत अच्छी रखने में भी मदद मिलती है। हालांकि, किचन में काम करते समय अक्सर किचन पूरी तरह से बिखर जाता ही है। इसके अलावा समय की कमी की वजह से भी कई बार लोग किचन को मैनेज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में खाना बनाने और काम पूरा करने के बाद अंत में अक्सर अस्त व्यस्त बिखरा हुआ किचन मिलता है, जिसे बाद में थकान के कारण साफ करने की इच्छा भी नहीं होती है।
ऐसे में कुछ टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप काम के साथ अपने किचन को भी मैनेज कर सकते हैं। इन टिप्स अपनाकर आप खाना बनाते समय ही किचन को एक तरफ से साफ कर सकते हैं और आपका किचन आखिर तक बिल्कुल साफ और स्वच्छ रहेगा। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान से टिप्स के बारे में-
बर्तन जूठे होने पर पानी डाल कर भिगोते जाएं, स्प्रे क्लीनर को प्लेटफार्म या वॉल टाइल पर स्प्रे करें, जिससे जमी हुई गंदगी को साफ करने में घंटों वेस्ट न हों। जब तक गंदगी पानी से फूल कर आसानी से साफ होने लायक होगी, तब तक आप अन्य कुकिंग के काम निपटा सकते हैं।
कचरा होने पर बार-बार डस्टबिन तक जाने में आपका टाइम वेस्ट होता है और मेहनत भी ज्यादा लगती है। इसलिए किचन में ट्रैश बिन को अपने पास ही रखें, जहां आसानी से आप कचरे को तुरंत डिस्कार्ड कर सकें और ये अन्य किसी जगह पर इकट्ठा न होने पाए। अगर बिन किसी कपबोर्ड में इंस्टॉल है, तो इसे खुला ही रखें जिससे इसका तुरंत इसका इस्तेमाल आसान हो।