आज बियर्ड लुक युवाओं में खासे ट्रेंड में है। दाढ़ी का क्रेज फिल्म स्टार से पॉपुलर होता है और फिर आम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। मगर जिन लोगों की घनी दाढ़ी नहीं आती है, वे खासे निराश रहते हैं। दरअसल, टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी के कारण दाढ़ी और शरीर के बाल कम या ज्यादा उगते हैं।
अब दाढ़ी में बाल कम हैं या वह घनी और ट्रेंडी नहीं है, दाढ़ी बढ़ाने के लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ घरेलू उपाए हैं, जिन्हें करने से अच्छी बियर्ड ग्रोथ हो सकती है। मसलन, दालचीनी का पाउडर और नींबू का इस्तेमाल ही ले लीजिए, यह फायदेमंद नुस्खा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि दाढ़ी बढ़ाने के लिए दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें।