कोंडागांव।’ छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 262.258 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा 130 पैकेटों में भरा हुआ था। गांजे की कीमत 26.22 लाख है। हालांकि, आरोपी गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
तस्कर यह गांजा ओडिशा से लाए थे और रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, केशकाल थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार (RJ-50 UA-0788) में ओडिशा से रायपुर की ओर गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर केशकाल थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की।