मुंगेली।’ में एक युवक और उसकी मां से जबरन जमीन रजिस्ट्री और 60 लाख रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। मामला मुंगेली के गोल बाजार गांधी वार्ड का है। जहां सिद्धार्थ वैद (21) और उनकी मां से 6 लोगों ने धमकाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने चेक और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 60 लाख रुपए भी वसूल लिए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं फरार चल रहे चार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।