28.1 C
Raipur
Wednesday, December 4, 2024

सस्ते के लालच में कहीं आपने तो नहीं खरीदा घटिया पावरबैंक, इन कंपनियों पर सरकार ने लिया एक्शन

Must read

भारत सरकार ने पावरबैंक बेचने वाली दो कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया है। यह कंपनियां चाइना से लीथियम बैटरी का इंपोर्ट करती थीं और भारत में लोगों को सस्ते दाम में बेचती थीं। लेकिन इनकी क्वालिटी खराब रहती थी। अब तीसरी कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी चल रही है। यह फैसला सरकार ने ऐसे वक्त में लिया है, जब घटिया क्वालिटी के पावरबैंक बेचे जाने की अनेकों शिकायतें आ रही हैं।

पिछले कुछ महीनों में चाइना से भारत में घटिया क्वालिटी के पावरबैंक आए हैं, जिन्हें यहां कम कीमत में बेचा जा रहा है। इनमें ज्यादातर ऐसे पावरबैंक हैं, जिनमें कैपिसिटी ज्यादा बताई गई, लेकिन असल में उनकी कैपिसिटी बहुत कम होती है। कुछ कंपनियां पावरबैंक को बेचते वक्त ज्यादा कैपिसिटी का वादा करके लोगों को मूर्ख बनाती हैं।

यह कंपनियां चीनी सप्लायर्स से कम दाम में पावरबैंक खरीदकर भारत में बेचती थी और इनकी कीमत भी ज्यादा रहती थी। सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में तो ये पावरबैंक घटिया थे ही साथ में ये कंपनियां ग्राहकों को चूना भी लगा रही थी। इस महीने की शुरुआत में ब्यूरो ऑफ इंडिनयन स्टैंडर्ड (BIS) ने दो चाइनीज बैटरी सप्लायर्स का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया है, जो कि Guangdong Cvasun न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी और Ganzhou नोवल बैटरी टेक्नोलॉजी हैं। इन कंपनियों ने आधे से ज्यादा लिथियम बैटरी भारत में सप्लाई की थी। बता दें वर्तमान में बीआईएस की तरफ से Ganzhou Taoyuan न्यू एनर्जी की जांच की जा रही है। अगर इसमें गड़बड़ियां पाईं जाती हैं तो इसे भी बैन कर दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article