25.5 C
Raipur
Tuesday, June 24, 2025

Honda Activa 10 को Diwali 2024 पर है घर लाना 10 हजार रुपये की Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI

Must read

Honda Activa 110 EMI and Down payment Honda की ओर से 110cc Scooter सेगमेंट में Activa को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस स्‍कूटर को Diwali 2024 के मौके पर खरीदने का मन बना रहे हैं तो सिर्फ 10 हजार रुपये की Down Payment के बाद कितने रुपये हर महीने की EMI पर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

  1. होंडा की ओर से एक्टिवा 110 को किया जाता है ऑफर
  2. हर महीने 2616 रुपये की EMI देकर लाया जा सकता है घर

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से एंट्री लेवल Scooter सेगमेंट में Activa 110 को ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर को आप भी Diwali 2024 के मौके पर खरीदने जा रहे हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस में बता रहे हैं।

जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से एंट्री लेवल स्‍कूटर सेगमेंट में Honda Activa 110 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट STD की एक्‍स शोरूम कीमत 76684 रुपये है। जिसके बाद इस पर 7635 रुपये का आरटीओ चार्ज और इंश्‍योरेंस के करीब छह हजार रुपये का चार्ज लिया जाता है। एक्‍स शोरूम, आरटीओ और इंश्‍योरेंस के खर्च जोड़ने के बाद इस स्‍कूटर की ऑन रोड कीमत 90388 रुपये हो जाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article