दीवाली की तैयारियों में अपने लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में मेहंदी लगवाने के टाइम निकालना तो शायद ही हो पाता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत और मिनिमल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं। इन्हें आप बिना ज्यादा समय लगाए आसानी से लगवा सकते हैं और ये देखने में भी काफी सुंदर लगेंगे।
- दीवाली के मौके पर मेहंदी लगवाने के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है।
- मिनिमल मेहंदी डिजाइन को आप आसानी से बिना ज्यादा समय बर्बाद किए लगा सकती हैं।
- बैक हैंड मेहंदी डिजाइन से आपके हाथ और भी खूबसूरत दिखेंगे।
दीवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कार्तिक मास की अमावस्या के दिन आने वाला ये त्योहार इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और घर में सुख-समृद्धि आए ऐसी कामना करते हैं। इस दिन अपने घर के साथ-साथ हम खुद भी बेहद सुंदर दिखना चाहते हैं। आखिर यह त्योहार है ही ऐसा कि सभी का मन खुशियों से भर जाता है।
दीवाली के खास मौके पर महिलाएं मेहंदी से अपने हाथों को भी सजाती हैं। अगर आप भी इस दीवाली का मेहंदी लगाना चाहती हैं, लेकिन अभी तक समय नहीं मिल पाया है, तो हम आपको कुछ मिनिमल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन दिखाने वाले हैं। इन डिजाइन की मदद से आप हाथों को और भी खूबसूरत बना सकते हैं और इन्हें लगाना भी बेहद आसान होगा। आइए देखें।