29.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

खो जाए फोन तो घबराएं नहीं, इन तरीकों की लें मदद; घर बैठे दिख जाएगी लोकेशन

Must read

नई दिल्ली। किसी का भी खो जाना उस शख्स के लिए काफी परेशानी भरा होता है। क्योंकि, केवल फोन की कीमत नहीं होती। बल्कि, असल कीमत फोन के अंदर मौजूद डेटा की होती है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि एंड्रॉयड फोन को लोकेट और रिकवर करने के कई तरीके हैं। गूगल की बिल्ट-इन ट्रैकिंग सर्विसेज और थर्ड-पार्टी ऐप्स आपके खोए हुए डिवाइस को ढूंढना आसान बनाते हैं। अपने फोन को ट्रैक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

गूगल का ‘फाइंड माई डिवाइस’ यूज करें

गूगल फाइंड माई डिवाइस नामक एक फ्री टूल ऑफर करता है, जो आपके खोए हुए फोन को लोकेट करने में मदद करता है। हालांकि, इसके लिए डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्टेड होना और एक गूगल अकाउंट में साइन इन होना जरूरी है।
  • इसके लिए एक ब्राउजर या किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन पर फाइंड माई डिवाइस ओपन करें।
  • अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।
  • मैप आपके फोन का लास्ट नोन लोकेशन दिखाएगा।
  • आप रिमोटली अपने डिवाइस को रिंग, लॉक या इरेज करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इसमें फोन की बैटरी भी आपको दिखाई देगी।

अपने फोन पर कॉल करें

अगर आपका फोन पास में है लेकिन दिख नहीं रहा, तो इसे दूसरे डिवाइस से कॉल करने की कोशिश करें। अगर ये साइलेंट मोड पर है, तब भी यह वाइब्रेट या लाइट अप हो सकता है, जिससे आपको इसे लोकेट करने में मदद मिलेगी।

गूगल असिस्टेंट यूज करें

अगर आपके पास दूसरा गूगल डिवाइस है (जैसे, गूगल नेस्ट), तो कहें, ‘हे गूगल, फाइंड माई फोन।’ अगर फोन कनेक्टेड है, तो ये साइलेंट मोड में भी रिंग करेगा। 

गूगल मैप्स टाइमलाइन के जरिए ट्रैक करें

अगर लोकेशन हिस्ट्री इनेबल है, तो गूगल मैप्स लास्ट रिकॉर्डेड लोकेशन ढूंढने में मदद कर सकता है:

  • गूगल मैप्स टाइमलाइन ओपन करें।
  • उस डेट को सेलेक्ट करें जब फोन खो गया था।
  • लास्ट नोन लोकेशन चेक करें और इसे रिट्रीव करने की कोशिश करें।

अपने कैरियर से चेक करें

कुछ नेटवर्क प्रोवाइडर्स ट्रैकिंग सर्विसेज या खोए हुए फोन को रिमोटली लॉक करने की क्षमता ऑफर करते हैं। मदद के लिए अपने कैरियर से कॉन्टैक्ट करें।

थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग ऐप्स यूज करें

Cerberus, Life360, या Prey जैसे ऐप्स एडवांस्ड ट्रैकिंग फीचर्स ऑफर करते हैं, जिसमें सामने वाले की फोटो लेना और अलर्ट भेजना शामिल है।

अथॉरिटीज को रिपोर्ट करें

अगर आपको चोरी का शक है, तो अपने खोए हुए फोन को अपने IMEI नंबर (फोन बॉक्स में या *#06# डायल करके) के साथ लोकल अथॉरिटीज को रिपोर्ट करें।

इन ट्रैकिंग मेथड्स का यूज करके, आप अपने खोए हुए एंड्रॉयड फोन को जल्दी से रिकवर कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article