26.3 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

मारुति E Vitara कितनी होगी सुरक्षित, लॉन्‍च से पहले सामने आईं क्रैश टेस्‍ट की जानकारी

Must read

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली कारों को लगातार सुरक्षित बनाने पर काम किया जा रहा है। प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से भी जल्‍द ही पहली Electric SUV के तौर पर E Vitara को लॉन्‍च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्‍च से पहले इसका क्रैश टेस्‍ट किया गया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गई हैं। इन फोटो से टेस्‍ट की क्‍या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti E Vitara का हुआ Crash Test

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर जल्‍द ही लॉन्‍च की जाने वाली E Vitara का Crash Test किया गया है। हाल में हुए इस क्रैश टेस्‍ट की फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गई हैं। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट B-NCAP या Global NCAP की ओर से नहीं किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से ही आंतरिक टेस्‍ट किया गया हो। हालांकि अभी सिर्फ इसकी फोटो ही सार्वजनिक हुई हैं, किसी भी तरह के परिणाम की जानकारी सामने नहीं आई है।

क्रैश टेस्‍ट में मिल सकती है बेहतर रेटिंग

मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर क्रैश टेस्‍ट होने के बाद बेहतर रेटिंग मिल सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर दिए जा रहे हैं। जिससे इसकी क्रैश टेस्टिंग बेहतर हो सकती है।

कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

Maruti E Vitara में कंपनी की ओर से सात एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्‍ट जैसे कई सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जाएगा।

कितनी होगी रेंज

मारुति की ओर से इसमें 61 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा। जिसे फुल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर से ज्‍यादा दूरी तक चलाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें एक और बैटरी के विकल्‍प के तौर पर 49 kWh को भी दिया जा सकता है। जिससे कम रेंज मिलेगी, लेकिन इससे गाड़ी की कीमत कम करके ऑफर किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से अभी E Vitara के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह बताया गया है कि पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को तैयार किया जाएगा और उसके बाद ही गाड़ी को लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में इस बात की संभावना ज्‍यादा है कि इसे फेस्टिव सीजन के पहले औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाए।

कितनी होगी कीमत

मारुति की ओर से एसयूवी को लॉन्‍च करने के बाद ही कीमतों की जानकारी दी जाएगी। लेकिन इसे मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। ऐसे में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

किनसे होगा मुकाबला

मारुति की ओर से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर E Vitara को लाया जाएगा। इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Tata Harrier के साथ होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article