पर्थ टेस्ट में जीत के बाद अब भारतीय टीम एडिलेड ओवल में हुंकार भरने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बड़े बदलाव करेगी। दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करने को तैयार हैं।
मुकाबले से पहले गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही ओपन करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा लोअर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरे टेस्ट की लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं।
- पहले टेस्ट में भी राहुल-यशस्वी की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था।
- पहली पारी में यशस्वी का खाता नहीं खुला था तो केएल राहुल ने सिर्फ 26 रन बनाए थे।
- दूसरी पारी में इस जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
- दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे।
- यशस्वी ने 161 रन और राहुल ने 77 रन बनाए थे।
- ऐसे में रोहित शर्मा इस जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं।
चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले शुभमन गिल वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में उनका 3 नंबर पर खेलना लगभग तय है। 4 नंबर पर विराट कोहली मैदान में उतरेंगे। 5 नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। रोहित अपने करियर के शुरुआत दौर में 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।
भारतीय टीम स्पिन डिपार्टमेंट में भी बदलाव कर सकती है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। अश्विन पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों में 18 शिकार किए हैं। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था तो अश्विन ने उस मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।