भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20I इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आज तीसरा टी20I मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20I मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
सूर्या ने टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह को आराम मिला है और उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। बता दें कि 19 नवंबर 2023 में आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे। इसके बाद अब उन्होंने 436 दिनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की हैं। शमी इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे थे।