22.1 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

Samsung का तोहफा, नया फोन लॉन्च करते ही Galaxy S24 को कर दिया इतना सस्ता, कीमत जानकर हो जाएगा दिल खुश!

Must read

Samsung Galaxy S25 series को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले हफ्ते अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra को उतारा गया है। अब सैमसंग ने पुराने मॉडल यानी Galaxy S24 की कीमत भारत में आधिकारिक तौर पर घटा दी है। ऐसे में फोन अब काफी अफोर्डेबल हो गया है।

भारत में घटी Samsung Galaxy S24 की कीमत

लॉन्च के वक्त Samsung Galaxy S24 की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 74,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई थी। कीमत में कटौती के बाद अब बेस मॉडल की कीमत घटकर 64,999 रुपये हो गई है। यानी मॉडल की कीमत पर 10,000 रुपये की कटौती की गई है।

फोन की नई कीमत को सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है। कंपनी HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे बेस मॉडल की प्रभावी कीमत घटकर 54,999 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 अमेजन पर 55,500 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये तक शुरुआती कीमत पर भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S24 में 6.2 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits तक की ब्राइटनेस है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लेयर है।  फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी S24 क्वालकॉम Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ पेयर किया गया है। प्रोसेसर को 8GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article