IPL 2025: एक दौर था जब महेंद्र सिंह धोनी अपनी तूफानी बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की राह दिखाते थे। वो मैदान पर उतरते ही चौके-छक्कों की बारिश कर देते थे और फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ जाती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है। आईपीएल 2025 में धोनी का किरदार पूरी तरह से बदल गया है और अब वो चेन्नई के लिए मैच विनर नहीं, बल्कि एक ‘विलेन’ की तरह नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2025 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार तरीके से की थी। पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर टीम ने चैंपियन की तरह एंट्री मारी। सबको लगा था कि यह टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी, लेकिन इसके बाद जैसे टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद टीम का आत्मविश्वास डगमगाता दिख रहा है।
भले ही अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो, लेकिन फैंस आज भी एमएस धोनी को ही असली लीडर मानते हैं। धोनी की फैन फॉलोइंग आज भी जबरदस्त है। स्टेडियम में उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में न तो धोनी की बल्लेबाजी चल रही है और न ही उनके अनुभव का कोई फायदा टीम को मिल पा रहा है।
धोनी के हालिया आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को उबारने के बजाय मैच को और ज्यादा दबाव में डालने का काम किया है। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले धोनी अब रन गति को रोकते नजर आते हैं। यही कारण है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या धोनी की जगह प्लेइंग इलेवन में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए?
तीन लगातार हार से टीम का संतुलन भी बिगड़ा है और कप्तान गायकवाड़ की रणनीतियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। अगर चेन्नई को इस सीजन में वापसी करनी है तो न सिर्फ रणनीतियों में बदलाव करना होगा बल्कि धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी को भी खुद पर सवाल उठाने होंगे।