IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। अब आने वाले सीजन के लिए मंच सज चुका है। सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं।
16 दिसंबर को होगा IPL 2026 मिनी ऑक्शन
IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। यह एक दिन में ही पूरा हो जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी। यह मिनी ऑक्शन है, तो इस बार टीमें राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।
ऑक्शन में कुल 77 प्लेयर्स की हो सकती है खरीदारी
आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए कुल 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें से 77 प्लेयर्स ही सभी टीमें मिलकर खरीद सकती हैं। इन 77 प्लेयर्स में से 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात ये है कि ऑक्शन के लिए कुल 40 प्लेयर्स ने 2 करोड़ रुपए के बेस पाइस के साथ रजिस्टर करवाया है। इनमें भारत के वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को स्क्वाड में रख सकती हैं टीमें
आईपीएल में कोई भी अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर्स को रख सकती है। वहीं कम से कम 18 खिलाड़ी स्क्वाड में हो सकते हैं। इसके अलावा कोई भी आईपीएल टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है, जिसमें से चार ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में 513 नए 4G मोबाइल टावरों की स्वीकृति, सुदूर इलाकों में मिलेगा तेज नेटवर्क
ऑक्शन के लिए केकेआर के पास है सबसे ज्यादा रकम
आईपीएल ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हुए हैं। केकेआर के पास कुल 64.30 करोड़ रुपए मौजूद हैं। वहीं पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 43.40 करोड़ रुपए मौजूद हैं। वहीं मुंबई की टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे कम रकम मौजूद है। उसके पास 2.750 करोड़ रुपए हैं।








