HomeBusinessMann ki Baat: ‘त्योहारों में ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट ही…’, PM मोदी...

Mann ki Baat: ‘त्योहारों में ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट ही…’, PM मोदी ने की लोगों से अपील, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 साल हुए पूरे

PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मन की बात के जरिए आज (महीने के आखिरी रविवार को) को देश की जनता से मुखातिब हुए। पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात का यह 114वां एपिसोड है। लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “इस महीने एक और महत्वपूर्ण अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में देश के बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि ‘मेड इन इंडिया’ (Make In India) प्रोडक्ट ही खरीदे।

मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे ये देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है। त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए। कुछ भी खरीदेंगे, वो Made In India ही होना चाहिए। कुछ भी गिफ्ट देंगे, वो भी, Made In India ही होना चाहिए।बता दें कि ”मन की बात’ की यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था। ये पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। इस कार्यक्रम के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई। इसके श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मन भी तभी गर्व से भर जाता है, जब मैं ‘मन की बात’ के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ता हूं। हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। वो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं। उनके बारे में जानकार मैं ऊर्जा से भर जाता हूं।

- Advertisement -

https://x.com/narendramodi/status/1840289574926401750?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1840289574926401750%7Ctwgr%5Eab6beba53039267650aa09d7b6549f7108aae555%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fmann-ki-baat-completes-10-years-pm-modi-appeals-to-the-people-of-the-country-to-buy-make-in-india-products-in-the-festive-season%2F

Must Read

spot_img