HomeBREAKING NEWSVastu Tips: किस दिशा में लगाना चाहिए दौड़ते हुए 7 घोड़ों की...

Vastu Tips: किस दिशा में लगाना चाहिए दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

ऋषिकेश : वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजों को सही दिशा और स्थान पर रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इससे न केवल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, बल्कि घर में शांति और समृद्धि भी बनी रहती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रत्येक वस्तु की एक विशिष्ट दिशा होती है, जिसमें उसे रखना शुभ माना जाता है. वास्तु के सिद्धांतों का पालन करने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य, समृद्धि और मानसिक शांति में सुधार होता है. वहीं आपने देखा होगा ज्यादातर लोग अपने घर में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं. यह तस्वीर सजावट के लिए नहीं होती. वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना वृद्धि और सौभाग्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है. यदि आप अपने घर या ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाते हैं, तो यह आपके कार्य में गति प्रदान करता है

- Advertisement -

लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि दौड़ते हुए घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं. मान्यता है कि अपने स्थल पर ऐसी पेंटिग लगाने से व्यक्ति में साहस, समझदारी-धैर्य, बुद्धि, आध्यात्म, प्रेम-आनंद, ज्ञान, पवित्रता आदि गुणों का संचार होता है और उसके माध्यम से व्यक्ति जीवन में हर क्षेत्र में सफलता पाता है. इसे घर या कार्यस्थल में लगाने से कार्यों में तेजी और बाधाओं का निवारण होता है. खासकर उत्तर या पूर्व दिशा में इसे लगाने से धन, समृद्धि और करियर में उन्नति के योग बढ़ते हैं. यह तस्वीर व्यक्ति की इच्छाशक्ति को मजबूत करती है और जीवन में नए अवसर लाने में सहायक होती है.

पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, सात दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को सही दिशा में लगाने से विभिन्न लाभ होते हैं. दक्षिण दिशा में लगाने से प्रसिद्धि और सफलता मिलती है, जबकि उत्तर दिशा में यह घर की समृद्धि और धन का कारण बनती है. व्यापार में लाभ के लिए तांबे, पीतल या चांदी से बनी घोड़ों की प्रतिमा उपयोगी होती है. पूर्व दिशा में लगाने से करियर की प्रगति होती है और रुके हुए कार्यों में गति आती है. यह पेंटिंग लिविंग रूम, स्टडी रूम या कार्यस्थल पर लगानी चाहिए, लेकिन बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए.

Must Read

spot_img