रायपुर, 07 जनवरी। छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के महापौर पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया ने राजनीति के समीकरण बदल दिए हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में रायगढ़ निगम का महापौर पद अनारक्षित, जबकि रिसाली का महिला एससी और अंबिकापुर का महापौर एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।