अभी हाल ही में होंडा टू-व्हीलर ने SP125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी ने 2025 SP160 को भी नए अपडेट्स के साथ लेकर आई है। इस बाइक को दो वेरिएंट में लाया गया है, जो सिंगल डिस्क और डबल डिस्क है। इसे चार कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक है। आइए जानते हैं कि 2025 Honda SP160 को क्या नए अपडेट मिले हैं।
होंडा SP160 के मस्कूलर डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके ग्राफिक्स में थोड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं, इसमें 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह इंजन 13.18PS (पहले से 0.28PS कम) की पावर और 14.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
नई होंडा SP160 को नए फीचर्स से लैस किया गया है। बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और होंडा रोडसिंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए से म्यूजिक प्लेबैक के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया 4.2-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक में नया एलईडी हेडलाइट के साथ एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
बाइक के बाकी हिस्सों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही टेलिस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में डबल डिस्क वेरिएंट में 276 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट में 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 17-इंच के पहिए लगाए गए हैं।
सब-160cc सेगमेंट में आने वाली यह मोटरसाइकिल स्पोर्टी नेकेड बाइक्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है जिसमें आजकल 125cc कम्यूटर बाइक्स में मिलने वाले भी फीचर्स है। Honda SP160 के सिंगल डिस्क वाली की एक्स-शोरूम कीमत 1,21,951 रुपये और डबल डिस्क वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,27,956 रुपये है।