दुर्ग।’ जिले में 6 साल की बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में पीड़ित परिजनों से शुक्रवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मिलने पहुंचे। अपने समाज के नेता को देखकर परिवार के लोग फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच स्पष्ट नहीं है, इसलिए सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।
देवेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। मृत बच्ची के माता और पिता काफी दुखी हैं, उनका कहना है कि पूरे मामले में पुलिस की जांच स्पष्ट नहीं है। देर रात उन्हीं के परिवार की महिलाओं और बच्चों को उठाकर ले जाया गया। उन्हें बेरहमी से पीटा गया। बच्ची के चाचा को गलत तरीके से बलात्कारी और हत्यारा बना दिया गया।
लोगों ने देवेंद्र से कहा कि उन्हें इस पूरे मामले सीबीआई से जांच चाहिए। देवेंद्र यादव ने भी कहा कि ये काफी संवेदनशील मामला है। जब परिवार के लोग यह चाह रहे हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, तो फिर सरकार को क्या परेशानी है। सरकार क्यों नहीं करा रही सीबीआई जांच। उन्होंने कहा कि वो पीड़ित परिवार के साथ हैं। पूरा यादव समाज उनके साथ है।