ओटीटी पर हर वीक और हर महीने कोई न कोई कंटेंट रिलीज होता रहता है। इन दिनों इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी के अलावा रीजनल और के-ड्रामा का चलन भी काफी बढ़ गया है। खासकर के-ड्रामा जिसका पिछले कुछ समय में इंडियन्स के बीच क्रेज काफी बढ़ गया है। नवंबर में धमाकेदार कंटेंट से भरे कुछ के-ड्रामा रिलीज होंगे जिसके नाम हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे।
- नवंबर में रिलीज होंगे ये के-ड्रामा शो
- एक से एक बेहतरीन सीरीज के नाम शामिल
- एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा अगला महीना
ओटीटी स्पेस में मौजूद तमाम तरह के कंटेंट के बीच के-़ड्रामा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। रोमांटिक, क्राइम, हॉरर, हर तरह के जॉनर के शो ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होते हैं। ऐसे में हम आपको उन कोरियन शोज के बारे में बताएंगे, जो नवंबर में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
लवर्स के पास अगले महीने ओटीटी पर देखने के लिए काफी कुछ रहेगा। ‘फेस मी’ में मेडिकल थ्रिलर स्टोरी से लेकर कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर ‘गनगम बी-साइड’ तक, नवंबर में ओटीटी पर आपके देखने के लिए काफी कुछ मनोरंजक और मजेदार होगा।