13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

हे हरि राम ये क्या बना दिया,’ दीवाली पर फुस्स हुआ ‘भूल भुलैया 3’ का बम

Must read

 निर्देशक अनीस बज्मी और एक्टर कार्तिक आर्यन  की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में एंट्री मार चुकी है। बीते 2 साल से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतजार कारगार साबित हुआ है या नहीं। उसका अनुमान आप भूल भुलैया 3 के फुल मूवी रिव्यू को पढ़कर लगा सकते हैं।

  1. भूल भुलैया 3 ने थिएटर्स में मारी एंट्री
  2. फीका रहा हॉरर कॉमेडी का मजा
  3. कार्तिक की फिल्म को मिले इतने स्टार्स

हॉरर कामेडी फिल्म के कलेक्शन के मामले में स्त्री 2  ने छह सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया है। ऐसे में उसके सामने टिकने के लिए इस जॉनर की फिल्मों को कमर कसने की जरुरत थी। इस मामले में भूली भटकी साबित हुई। साल 2007 में जब प्रियदर्शन ने भूल भुलैया के जरिए हारर कॉमेडी का जॉनर दर्शकों को दिया था, तो उन्हें भी नहीं पता था कि आगे चलकर इस लीग में फिल्में बनाना आसान नहीं होगा। कल्ट फिल्मों को बनाने में मेहनत लगती है, लेकिन खराब करने में नहीं।

रूह बाबा और दो-दो मंजुलिका मिलकर स्त्री 2 का मुकाबला नहीं कर पाए। रूह बाबा उर्फ रूहान (कार्तिक आर्यन) का भूतों का पकड़ने का ढोंग करना जारी है। राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मीरा (तृप्ति डिमरी) और उसके मामा (राजेश कुमार) रूहान को कहते हैं कि वो उनके साथ रक्त घाट चले, इसके लिए वह उसे एक करोड़ रूपये देंगे। रक्त घाट की हवेली के एक कमरे में मंजुलिका का भूत कैद है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article