23.6 C
Raipur
Tuesday, October 28, 2025

अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 2 की मौत, 30 घायल

Must read

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 30 ग्रामीण घायल हैं। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं एक महिला की उंगलियां भी कट गईं। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों में मची चीख-पुकार

मिली जानकारी के मुताबिक पालनार के पास पिकअप बेकाबू होकर पलटी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। वो खून से लहूलुहान हो गए। घायलों को फौरन निजी वाहन और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सड़क हादसे को लेकर बीजेपी को सोशल मीडिया पर घेरा है। कांग्रेस ने लिखा कि, दुःखद और निंदनीय। बस्तर के मासूम आदिवासियों को खिलौने की तरह प्रयोग सरकार करना बंद करे। अमित शाह की सभा के लिए निकली ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलटने से ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं।

महिलाओं की उंगलियां तक हाथ से अलग हो गई हैं। अमित शाह को खुश करने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर हड़बड़ी में पिकअप वाहनों में ठूंसकर ले जाया जा रहा है।आदिवासी भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

कांग्रेस ने लिखा कि डबल इंजन सरकार प्रशासन के जरिए जबरन जबरदस्ती भीड़ बुलाकर कार्यक्रम हिट करने में लगी है। कांग्रेस घायलों के इलाज, केंद्र और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article