15.4 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026

रेनबो फिंगर्स फाउंडेशन ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, नया रायपुर में हार्ट वारियर बच्चों संग मनाया बाल दिवस

Must read

नया रायपुर, 14 नवम्बर 2025 : बाल दिवस के अवसर पर रेनबो फिंगर्स फाउंडेशन ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, नया रायपुर में एक रंग-बिरंगे और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन उन 50 से अधिक बच्चों के लिए समर्पित था, जिनका अस्पताल में हृदय रोग का उपचार चल रहा है ।

इस विशेष दिन को बच्चों के लिए यादगार बनाने हेतु फाउंडेशन ने ड्राइंग, क्राफ्ट और अन्य गतिविधियों से भरपूर एक उत्सव का आयोजन किया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी पसंदीदा विषयों पर चित्र बनाए और “पास द स्माइल” जैसे खेलों में भाग लेकर हंसी और उमंग से वातावरण को जीवंत कर दिया।

IMG 20251117 WA0002

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में ऊर्जा, आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार करना था। इस आयोजन में रेनबो फिंगर्स की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा वर्मा, सह-संस्थापक प्रांशी डे तथा टीम सदस्य प्रदीप साहू और रूपा कश्यप ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथियों में अशोक बरादिया, अमोल धोके, किरण वाधवा, मोहन वाधवा और अरुणा यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की विशेष गतिविधि “रेनबो ऑफ हार्ट्स” रही, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे दिल के आकार के कटआउट सजाए और उन पर अपने नाम लिखे। इन सभी दिलों को जोड़कर एक सुंदर स्मृति डिस्प्ले तैयार किया गया, जिसे अस्पताल को भेंट स्वरूप सौंपा गया।

इस अवसर पर प्रत्येक बच्चे को आर्टिस्ट किट, ए टी पंडरी से किट, प्रशंसा प्रमाणपत्र और रेनबो फिंगर्स के बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित बाल दिवस कार्ड – “कार्ड्स ऑफ हैप्पीनेस” भेंट किए गए। ये कार्ड संस्थान से जुड़े बच्चो ने दूसरे बच्चे के लिए बनाए। यह कार्ड प्रेम और शुभकामनाओं का प्रतीक हैं ।

रेनबो फिंगर्स फाउंडेशन भविष्य में भी बच्चों के जीवन में रचनात्मकता, खुशी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article