रायपुर में आयोजित झंडा दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल विश्वभूषण डेका ने झंडा दिवस कोष में सर्वाधिक संग्रह करने के लिए रायपुर कलेक्टर को सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के प्रशासनिक दक्षता, जनसहभागिता और देशभक्ति की भावना को दर्शाती है।
झंडा दिवस कोष का उपयोग पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए किया जाता है। रायपुर जिले ने इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर राशि एकत्र कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। राज्यपाल ने इसे “समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण” बताते हुए अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, पूर्व सैनिक, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सम्मान के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क और नागरिकों के सहयोग से संभव हो पाई है।








