जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर के 669 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।
सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सब जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) विभाग में इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही हैं, जो कि 2 जनवरी, 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा बीतने से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा की तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए ओवदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि-3 दिसंबर 2024
जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने की ने अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2025
जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए परीक्षा तिथि- सूचित किया जाना
जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देनी होगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फीस का भुगतान का केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 28 वर्ष की आयु सीमा के भीतर होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर एसआई पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल राउंड में सफल होने के बाद किया जाएगा। सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।