23.6 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

Kapil Sharma के शो में आएंगी Rekha, Amitabh Bachchan का नाम सुनते ही रेखा ने किया ऐसा रिएक्ट

Must read

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा आने वाले शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स इसे पहले ही रिलीज कर चुका है. शनिवार को नेटफ्लिक्स ने इस वीकेंड गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे का टीजर शेयर किया है. टीजर से पता चलता है कि रेखा और कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति पर चर्चा करते हैं. वीडियो में कपिल ने केबीसी में हिस्सा लेने का अपना अनुभव शेयर किया है.

कॉमेडियन ने अपना निजी अनुभव शेयर करते हुए रेखा के सामने अमिताभ बच्चन की नकल उतारते हैं. कपिल शर्मा  ने कहा, ‘हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे और मेरी मां आगे की पंक्ति में बैठी थीं. उन्होंने मेरी मां से पूछा, ‘देवीजी, आपने बच्चे को जन्म देने के लिए क्या खाया?’ इसके जवाब में मेरी मां ने कहा दाल रोटी. कपिल शर्मा की मिमिक्री के बाद रेखा ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझसे पूछो मुझे हर डायलॉग याद है.’

रेखा पहली बार नेटफ्लिक्स के किसी शो में नजर आएंगी. शो में एक्ट्रेस अकेली नजर आ रही हैं. वीडियो के अन्य हिस्सों में, अभिषेक और कीकू शारदा द्वारा एक साथ किए गए एक अभिनय के दौरान रेखा कृष्णा हंसते हुए सोफे से गिर जाती हैं. वह स्टेज पर परफॉर्म करती भी नजर आएंगी.

वहीं, शो के ट्रेलर में रेखा  एक रोमांटिक कविता भी कहती नजर आ रही हैं. यहां रेखा ने शो के बाकी कलाकारों के साथ खूब मस्ती भी की है. हाल ही में कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे ने एंट्री की. तीनों ने 90 के दशक की शुरुआत में एक साथ काम करने के दिनों को याद किया और यह भी घोषणा की कि वे तीन फिल्मों के लिए एक साथ वापस आ रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article