16.1 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

Anupama में नजर आएंगी या नहीं Smriti Irani, अब खुद कर दिया खुलासा …

Must read

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली  के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ को लेकर खबर मिल रही थी कि शो में स्मृति ईरानी  की एंट्री हो सकती हैं. जिससे फैंस काफी खुश हो गए थे. ये कितना सच है और कितना झूठ इसका खुलासा अब हो गया है. खुद स्मृति ईरानी  ने बताया कि वो इस शो में आएंगी या फिर नहीं

कहा जा रहा था कि स्मृति ईरानी का ‘अनुपमा’  शो में स्पेशनल केमियो रोल होने वाला है. एक्ट्रेस 15 साल बाद ‘अनुपमा’ शो में नजर आएंगी. लेकिन अब खुद स्मृति ने सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में इस खबर के नीचे कमेंट में फेक न्यूज लिखा है. जिससे साफ हो गया कि फिलहाल वो राजनीति में ही फोकस कर रही हैं और उनके राजन शाही के शो में आने की खबरें 100 फीसदी झूठी हैं.

बता दें कि एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी  ने तुलसी वीरानी का रोल निभाया था. इस शो में तुलसी ने कई जनरेशन को अपने सामने देखा और मां, बहू, सास से लेकर दादी तक का रोल प्ले किया था. सालों साल चले इस शो ने स्मृति ईरानी  को टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस बना दिया था.

फिलहाल, स्मृति ईरानी  फिल्मों और टीवी से दूर अपने राजनीतिक करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं. इनकी आखिरी बंगाली फिल्म ‘अमृता’ थी जो साल 2012 में आई थी. इस सीरियल ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया है. जिसके बाद शो के कई सितारों ने इसे अलविदा कह दिया है.

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article