HomeBlogटी-टाइम के बाद भारत को लगा पहला झटका, यशस्‍वी ने बनाए 35...

टी-टाइम के बाद भारत को लगा पहला झटका, यशस्‍वी ने बनाए 35 रन

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज यानी शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम केवल 46 रन पर ऑलआउट हो गई। घरेलू जमीन पर भारतीय टीम का यह सबसे छोटा स्‍कोर है। न्‍यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए। कीवी टीम ने पहले दिन 134 रन की बढ़त बनाई। अब मेहमान टीम अपनी पारी आगे बढ़ा रही है।

- Advertisement -
  1. IND vs NZ 1st Test LIVE: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट का खेल जारी
  2. IND vs NZ: भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन पर सिमटी
  3. India vs New Zealand Live: न्‍यूजीलैंड की स्थिति मजबूत, भारत को करना होगा चमत्‍कार

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। कीवी टीम ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी 180/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। मेहमान टीम के हौसले बुलंद है क्‍योंकि उसने विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

बता दें कि भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह उलटा पड़ गया। भारतीय टीम की पहली पारी केवल 46 रन पर ऑलआउट हुई। घरेलू जमीन पर भारतीय टीम का यह सबसे छोटा स्‍कोर है। अब टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों से चमत्‍कारिक प्रदर्शन की उम्‍मीद है जबकि कीवी टीम विशाल जीत हासिल करने के इरादे से बड़ा स्‍कोर बनाने पर ध्‍यान देगी।

 टी ब्रेक के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को पहला झटका लगा। यशस्‍वी जायसवाल 52 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया।

https://x.com/BCCI/status/1847198485310755220?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847198485310755220%7Ctwgr%5E0361b41c07017ebd20ff57296b83eaa3afa8da86%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fmatch-report-india-vs-new-zealand-live-score-1st-test-ind-vs-nz-scorecard-bengaluru-weather-today-updates-rohit-sharma-tom-latham-lb-23817693.html

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दमदार शुरुआत की है। कप्‍तान रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और अर्धशतकीय साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को परेशान कर दिया है। भारत बेशक विशाल बढ़त के बोझ तले दबा है, लेकिन ओपनर्स ने जिम्‍मेदारी का परिचय देते हुए दृश्‍य बदलने की कोशिश में पहल की है।

न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है।

 रचिन रवींद्र को रूप में इंग्‍लैंड का आखिरी विकेट गिरा। रचिन ने 157 गेंदों पर 124 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और 4 छक्‍के जड़े। कुलदीप यादव ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही इंग्‍लैंड टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए।

 न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 9वां विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव ने एजाज पटेल को अपना शिकार बनाया। एजाज ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए।

भारतीय टीम को लंबे समय के बाद सफलता मिली। मोहम्‍मद सिराज ने टिम साउथी (65) को कवर्स में रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। सिराज ने पारी के 87वें ओवर की चौथी गेंद धीमी गति से डाली, जिस पर साउथी ने हवाई शॉट खेलना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्‍छी नहीं रही। जडेजा ने साउथी का आसान कैच लपका। साउथी ने 73 गेंदों में 5 चौके और चार छक्‍के की मदद से 69 रन बनाए। उनकी जगह एजाज पटेल क्रीज पर आए।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन न्‍यूजीलैंड के बैटर्स रचिन रवींद्र व टिम साउथी डटकर खेल रहे हैं। बुमराह द्वारा किए पारी के 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथी ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथी ने अपना सातवां टेस्‍ट अर्धशतक पूरा किया।। न्‍यूजीलैंड की बढ़त 300 रन के पार हो चुकी है।

 तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र का शतक पूरा हो गया है। वह 104 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी ओर टिम साउदी भी अर्धशतक की दहलीज पर हैं। उन्‍होंने 50 गेंदों पर 49 रन बना लिए हैं।

 रचिन रवींद्र ने 124 गेंदों पर शतक लगाया। इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। यह टेस्‍ट में उनका दूसरा शतक है।रचिन रवींद्र और टिम साउथी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है, जो भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारतीय टीम पर बढ़त का बोझ बढ़ता जा रहा है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी भी साउथी-रवींद्र के सामने बेबस नजर आ रही है।

 रचिन रवींद्र क्‍लासिक अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने कुलदीप यादव द्वारा पारी के 70वें ओवर की दूसरी व तीसरी गेंद पर लगातार चौके जमाए। दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाते ही रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड की बढ़त 200 रन के पार भी हुई। टिम साउथी क्रीज पर रवींद्र का साथ निभा रहे हैं।

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की वापसी कराई है। जडेजा ने पारी के 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैट हेनरी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जडेजा ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर हेनरी बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन पूरी तरह चूक गए। गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। मैट हेनरी ने 9 गेंदों में दो चौके के सहारे 8 रन बनाए। टिम साउथी क्रीज पर आए हैं।

रवींद्र जडेजा ने भारत को दिन की तीसरी सफलता दिलाई। पारी का 63वां कर रहे जडेजा ने तीसरी गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जडेजा ने फुल लेंथ की गेंद डाली, जो फिसलने के बाद फिलिप्‍स के पैड पर लगकर मिडिल स्‍टंप पर जाकर लगी। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 14 रन बनाए। मैट हेनरी क्रीज पर आए।

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने टॉम ब्‍लंडेल का दूसरी स्लिप में अच्‍छा कैच लपका। देखें फोटोज/

भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सफलता हासिल की है। सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। बुमराह ने पारी के 58वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम ब्‍लंडेल को दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। ब्‍लंडेल ने 8 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। ब्‍लंडेल के आउट होने के बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स क्रीज पर आए।

मोहम्‍मद सिराज ने भारतीय टीम को तीसरे दिन जल्‍दी सफलता दिलाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पारी के 55वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैरिल मिचेल को गली में यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। जायसवाल को कैच लेने में उंगली में चोट लगी। डैरिल मिचेल ने 49 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए। मिचेल की जगह टॉम ब्‍लंडेल रवींद्र का साथ निभाने आए हैं। वैसे, 57 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। न्‍यूजीलैंड की टीम 200 रन के पार पहुंच चुकी है।

जसप्रीत बुमराह ने दूसरा ओवर किया। बुमराह ने शुरुआती पांच गेंदें डॉट डाली, लेकिन आखिरी गेंद पर रवींद्र ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर तीन रन लिए। इस ओवर में कुल 3 रन बने।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मोहम्‍मद सिराज ने पहला ओवर डालने की जिम्‍मेदारी उठाई। रचिन रवींद्र ने पहली गेंद पर मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से शानदार चौका जमाकर दिन की शुरुआत की। इस ओवर में कुल 5 रन बने।

 

 

 

Must Read

spot_img