25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

Asia Cup 2025: इतनी टीमें खेलेंगी एशिया कप, ये रहा आपके हर सवाल का जवाब

Must read

एशिया कप 2025 को लेकर वैसे तो अब तक कुछ भी पक्का नहीं है, लेकिन इस बीच इसको लेकर इतने सवाल हो रहे हैं कि समझ पाना मुश्किल है। एशिया कप को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन इसका होना काफी मुश्किल है, क्योंकि आयोजन में दिन कम हैं और पेच कई सारे फंसे हुए हैं। तो चलिए आपको एक एक हर सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

सितंबर में हो सकता है एशिया कप का आयोजन

एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है। हालांकि हम आपको पहले ही बता देते हैं कि इसके होने और ना होने को लेकर ही अभी तक मामला फंसा हुआ है। लेकिन अग​र ये होता है तो इसका आयोजन सितंबर में होगा, इसके लिए विंडो वहीं पर दी गई है। एशिया कप होता है तो इस बार इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने तो पहले ही इसमें अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद एसीसी प्रीमियर कप में जीत दर्ज कर हॉन्गकॉन्ग, ओमान और यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी इस बार इसमें खेलती हुई नजर आएंगी।

एशिया कप के वेन्यू को लेकर भी कुछ पक्का नहीं

इस बार का एशिया कप भारत में होना तय हुआ है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि पाकिस्तानी टीम भारत में आकर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने। तो अगर एशिया कप हुआ तो पाकिस्तान के मैच कहीं और आयोजित कराए जा सकते हैं, शायद श्रीलंका या फिर यूएई में। हालांकि अभी तक विंडो ही तय है, लेकिन इसका पहला मुकाबला कब और कहां होगा, इसको लेकर कुछ भी पता नहीं है। पिछले साल की चैंपियन टीम भारत था, जिसने श्रीलंका को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया था। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट पर ही कराया जाएगा। दरअसल ये पहले ही तय हो गया था कि अगला विश्व कप जिस भी फॉर्मेट का होगा, उसी फॉर्मेट पर उससे पहले का एशिया कप भी कराया जाएगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे एशिया कप की टीम का हिस्सा

अब सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप हिस्सा होंगे, अगर इसका आयोजन होता है। इसका जवाब है, नहीं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद ही इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, इसलिए उनके खेलने की कोई भी संभावना नहीं है। इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा भी इसका हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं दिया गया है। यानी आयोजन कुल मिलाकर खटाई में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पिछले करीब एक महीने से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ा हुआ है कि अगर एशिया कप हो जाए तो ये किसी ताज्जुब से कम नहीं होगा। जो कुछ पिछले दिनों हुआ, इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीम अब एक दूसरे के सामने हाल फिलहाल होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। भले ही एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष इस वक्त मोहसिन नकवी हों, लेकिन होगा वही जो भारत चाहेगा। हालांकि इसके आयोजन को लेकर अभी इंतजार करो की नीति पर ही चलना होगा, अगर आगे कुछ अपडेट होगा तो इसके बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article