नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने परंपरा से हटकर कदम उठाया। कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के जज पद के लिए विचाराधीन उम्मीदवारों के साथ बातचीत की। कोलेजियम के इस कदम को न्यायिक नियुक्ति प्रक्रिया में एक विकास का प्रतीक माना जा रहा है। यह घटनाक्रम इस महीने की शुरुआत में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जज की विवादास्पद टिप्पणी से जुड़े विवाद के मद्देनजर सामने आया है।