27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

पूरे वेकेशन की बैंड बजा सकता है जरूरत से ज्यादा लगेज इन तरीकों से छोटे बैग में मैनेज करें अपना सामान

Must read

लोग अक्सर अपनी दौड़ती-भागती जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए घूमने-फिरने का प्लान करते हैं। हालांकि जरूरत से ज्यादा सामाना आपके वेकेशन पर जाने का मजा किरकिरा कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप छोटे बैग में ही अपने सारे जरूरत के सामान को मैनेज करें ताकि आपकी ट्रिप  मजेदार होने के साथ ही सुकून भरी भी हो।

  1. घूमना-फिरना मूड रिफ्रेश करने का एक बढ़िया तरीका है।
  2. हालांकि, जरूरत से ज्यादा सामाना कई बार आपकी ट्रिप खराब कर सकता है।
  3. इसलिए कुछ टिप्स की मदद से आप छोटे बैग में भी अपना सामान मैनेज कर सकते हैं।

शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे घूमना-फिरना या वेकेशन पर जाना पसंद नहीं। वेकेशन रोज की भागदौड़ भरी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर अपना मूड रिफ्रेश करने एक बढ़िया तरीका है। हालांकि, घूमना-फिरना सिर्फ सुखद होना ही काफी नहीं, इसका सुकून से भरा होना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा सामान हो, तो आपके अच्छे-खासे वेकेशन की बैंड बज सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप कम लगेज के साथ अपना वेकेशन आराम से बिताएं।

आमतौर पर जहां घूमना मजेदार होता है, तो वहीं ट्रैवल के लिए पैकिंग करना बेहद मुश्किल काम लगता है। पैकिंग करना भी एक कला है, जिसमें कि सभी माहिर नहीं होते। कम जगह में ज्यादा सामान ऑर्गेनाइज कर पैकिंग करने का तरीका सभी को नहीं आता है, लेकिन यही ट्रैवल करना का सबसे अच्छा तरीका होता है। एक छोटे से बैग में पैकिंग करने से उसे हर जगह कैरी करना आसान होता है और ट्रॉली गुम होने की संभावना भी कम होती है। कुल मिलाकर ये ट्रेवलिंग को आसान बनाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे एक छोटे से बैग में एडजस्ट करें जरूरत की चीजें-

  • अगर बिजनेस ट्रिप है, तो शर्ट आयरन कर के अच्छे से रखें, बाकी कैजुअल कपड़े रोल कर के रखें। अंडरगार्मेंट्स और टाई भी रोल कर के बैग के किनारों में डाल दें। शूज में ही मोजे डाल दें और पैक करें। सूट ले जाना हो तो सबसे ऊपर यही रखें।
  • एक छोटा कॉम्पैक्ट टॉयलेट्री बैग बनाएं जिसमें ब्रश, मंजन, पेपर सोप, कंघा जैसी बेसिक हाइजीन की चीजें और दवा रखें।
  • अगर कैजुअल ट्रिप है, तो टॉप वियर एकसाथ रोल करें और सभी बॉटम एकसाथ रखें। अंडरगारमेंट्स, दवा और जूलरी आदि का अलग छोटा बैग बना के एक किनारे रख दें। एक एक्स्ट्रा जोड़ी जूते या चप्पल रखें।
  • क्लॉथिंग वैक्यूम सील से कपड़ों को कंप्रेस कर के पैक कर सकते हैं। ये बहुत ही कम जगह लेते हैं।
  • अगर संभव हो तो डेस्टिनेशन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर के सामान मंगा लें।
  • डॉक्यूमेंट्स हमेशा एक पतली फाइल,फोल्डर या वॉलेट में सबसे ऊपर ही रखें।
  • जरूरी नहीं है कि हर टॉप के साथ एक अलग बॉटम रखा ही जाए। जींस या कुछ ट्राउजर ऐसे होते हैं जो एक से अधिक दिन भी बिना धुले पहने जा सकते हैं। इसलिए बॉटम की संख्या कम रखें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article