25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

बस में लग गई आग और नहीं खुला इमरजेंसी गेट… दो बच्चों समेत 5 की मौत

Must read

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में किसान पथ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दो बच्‍चों समेत पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई है. यह बस बिहार से दिल्‍ली जा रही थी, लेकिन लखनऊ में इस बस में अचानक आग लग गई. बस में 80 लोग सवार थे. घटना आज सुबह 5 बजे की घटना है.

Vastu tips : मनी प्लांट में डालते हैं हल्दी वाला जल, तो क्या होगा जानिए यहां

बस में आग लगने की सूचना मिलने के मौके पर दमकल विभाग की गाडि़यां और पुलिस पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला. इस वजह से पीछे बैठे लोग फंस गए. वह समय रहते बस से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर बस में आग क्‍यों और कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने बताया कि बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर थे. हालांकि, कोई भी सिलेंडर फटा नहीं. तो ऐसा नहीं कहा जा सकता कि गैस सिलेंडर के फटने से बस में आग लगी. पुलिस का कहना कि जांच करने के बाद पता चल पाएंगा कि आखिर आग लगने का कारण क्‍या रहा.

अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी. उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी. वर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद बस का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए वहीं बस में सवार यात्रियों को पुलिस और जनता की मदद से कांच तोड़कर बाहर निकाला गया.

BREAKING NEWS: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…

एसीपी ने बताया कि यात्रियों के अनुसार बस में करीब 80 से 90 यात्री थे. बस से पांच शव बरामद हुये हैं, वहीं हादसे में कुछ लोग मामूली रूप घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में लक्खी देवी (55), सोनी (26), देवराज (3), साक्षी कुमारी (2) तथा मधुसूदन (21) की मौत हो गई.  वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. वर्मा ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किये गए हैं.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की बरसेगी 3 राशियों पर कृपा, धन-धान्य में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का राशिफल

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article