43.6 C
Raipur
Friday, April 25, 2025

पुलिस कार्रवाई न होने से डरा-सहमा परिवार, कलेक्टर-एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Must read

 रायपुर. घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पूरे परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई. रोहित कुमार साहू अपने चार नाबालिग बच्चे, पत्नी व मां के साथ रायपुर कलेक्टर और SP कार्यालय पहुंचे हैं और परिवार की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. पूरा मामला तिल्दा ब्लॉक के निनवा गांव का है.

रोहित साहू ने निनवा गांव के रमाकांत साहू, राजकुमारी साहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कुल्हाड़ी लेकर रमाकांत साहू के साथ कुछ लोग मारने के लिए दौड़ाया. घर का दरवाजा तोड़ रहे थे. इसकी सूचना पर 112 की टीम पहुंची पर मामला शांत नहीं हुआ. फिर सिलयारी चौकी में 30 मार्च को शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.

पीड़ित रोहित कुमार साहू ने बताया, जब ये मारपीट हुई तो मैं गांव में नहीं था. मैं महाराष्ट्र में था. आज वापस पहुंचा तो जाकर पूछा कि मेरे परिवार के साथ मारपीट क्यों की तो फिर से महिला को आगे करके मारपीट करने लगे. मेरा पूरा परिवार घर का दरवाजा लगातार अंदर छिपे थे. रमाकांत साहू और कुछ लाेग दरवाजा तोड़ रहे थे, फिर थोड़े देर बाद हम लोग गांव से निकलकर भागे. पीड़ित रोहित ने कहा, हम परिवार की सुरक्षा चाह रहे हैं. जान को ख़तरा नहीं होता तो घर से निकलकर रात में छोटे बच्चों के साथ कलेक्टर, SP कार्यालय नहीं आते.

मामले की जानकारी कलेक्टर और SP को दी. कलेक्टर और SP ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. अफसरों ने कहा, मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस पार्टी भी भेजी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article