30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

The Sabarmati Report Collection: 9वें दिन पकड़ी दुगनी स्पीड, कमाई में आया 85.71% का बंपर उछाल

Must read

विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में पहुंचे हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म को जो फायदा रिलीज से पहले मचे बवाल से नहीं मिला वो फायदा अब टैक्स फ्री होने के मिलता दिख रहा है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ की कमाई की थी और पहले हफ्ते के अंत तक इसका कुल कलेक्शन 11.5 करोड़ हो गया था। अब दूसरे हफ्ते के पहले वीकेंड पर फिल्म ने ट्रैक पर सरपट दौड़ती दिख रही है

फिल्म को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है साथ ही जिसके बाद दर्शकों में इसे देखने और गोधरा कांड को और करीब से जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। शनिवार को फिल्म ने 3.18 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि शुक्रवार की तुलना में डबल से भी ज्यादा है। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपए कमाए थे। फिलहाल इन आंकड़ों में रविवार के दिन की कमाई से काफी बदलाव आ सकते हैं।

फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.57 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिल्म को कम बजट में बनाया गया था। शुरू में इसे काफी कम स्क्रीन मिली थी। इस लिहाज से कमाई के मामले में इसकी रफ्तार काफी अच्छी है। दूसरी तरफ, ‘कंगुवा’ भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि ये भी अभी 100 करोड़ के टारगेट से पीछे है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसने 66.1 करोड़ कमा लिए हैं।

टीवी की दुनिया से फिल्मी पर्दे तक पहुंचने वाले व्रिकांत मेसी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों की चॉइस के लिए भी जाने जाते हैं। धीरज सरना की निर्देशित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक्टर एक हिंदी भाषी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। विक्रांत के अलावा मूवी में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं। बात करें इसकी कहानी की तो ये 2002 गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित है। पूरे घटनाक्रम में मीडिया का क्या रोल था इसी के ईर्द-गिर्द मूवी की कहानी घूमती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article