30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

Hair Fall को रोकते हैं ये Ayurvedic Powders, हेल्दी-घने बालों के लिए ऐसे करें इनका इस्‍तेमाल

Must read

हर लड़क‍ियां चाहती हैं क‍ि वाे सबसे खूबसूरत दिखें। वो चेहरे की रंगत न‍िखारने के ल‍िए ढेरों उपाय करती हैं। वहीं उनका सपना अपने बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने का भी होता है। हालांक‍ि आजकल खानपान और प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना, रूखे और बेजान हो जाना, दाेमुंहापन आम समस्याएं बन गईं हैं। लड़क‍ियां इन समस्याओं से न‍िजात पाने के लिए बाजार से कई प्रकार के केमिकल युक्‍त प्रोडक्ट्स खरीद रही हैं जि‍ससे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको आयुर्वेदिक के कुछ सुरक्षित विकल्प बताने जा रहे हैं। हम ऐसे पाउडर्स के बारे में बात करेंगे, जो बालों के विकास को तेज करने और उन्हें घना बनाने में मदद करेंगे।
बालों के लिए भृंगराज अमृत के समान है। भृंगराज पाउडर को पानी या नारियल तेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे बालों की जड़ों में लगाएं। यह बालों की जड़ों को मजबूत करेगा। इससे बाल झड़ना भी बंद हो जाएगा।
आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आंवले में मौजूद विटामिन सी बालों के झड़ने से रोकने और उन्हें घना बनाने में कारगर है।
आंवले के पाउडर को दही या नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बालों की मजबूती बढ़ती है। इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल क‍िया जा सकता है।शिकाकाई बालों की जड़ों से गंदगी को न‍िकालने में मदद करता है। इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। इसे बालों में लगाने के लिए आप शिकाकाई पाउडर को आंवला और रीठा पाउडर के साथ मिला लें। अब बालों पर लगाएं। इसे इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल शाइन आती है और बाल घने होते हैं।
रीठा एक प्राकृतिक शैंपू की तरह काम करता है। इसके इस्‍तेमाल से बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं। इसे शिकाकाई और आंवला पाउडर के साथ मिलाकर बालों में लगानेपर बालों को चमक मि‍लती है।एलोवेरा चेहरे के साथ-साथ बालों के ल‍िए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन, एंजाइम और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों को नमी प्रदान करते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों को मुलायम बनाता है। 

ब्राह्मी बालों की जड़ों को पोषण देने और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। ब्राह्मी पाउडर को पानी में घोलकर बालों में लगाने से अच्‍छे पर‍िणाम देखने को मिलते हैं। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और टूटने-झड़ने की समस्या में भी कमी आती है ।

ये सभी पाउडर आपके बालों को प्राकृतिक रूप से घना, लंबा और चमकदार बनाते हैं। आप इन आयुर्वेदिक पाउडर्स का इस्‍तेमाल बालों के मास्क या हेयर पैक के रूप में कर सकते हैं। पाउडर को गर्म पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। इसे 30-40 मिनट तक के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें। ये प्रक्रि‍या आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article