U19 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एक और टूर्नामेंट जीतने के करीब पहुंच चुकी है। ये टूर्नामेंट भारत की युवा टीम खेल रही है और सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए तैयार है। इस बीच कब और कितने बजे शुरू होगा, ये बात जान लीजिए। ये भी देख लीजिए कि मैच को टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची
अंडर 19 एशिया कप का लीग फेज समाप्त हो चुका है। अब सेमीफाइनल और फाइनल की बारी है। भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की है। भारतीय टीम का मुकाबला जहां एक ओर श्रीलंका से होना है, वहीं पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से भिड़ती हुई नजर आएगी। खास बात ये है कि दोनों सेमीफाइनल एक ही तारीख को और एक ही वक्त पर खेले जाएंगे।
भारत बनाम श्रीलंका सेमीफाइनल सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा
भारत और श्रीलंका की अंडर 19 टीमें पहले सेमीफाइनल में 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर आमने सामने होंगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी दुबई के द सेवन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी दस बजे टॉस होगा। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट पर हो रहा है, इसलिए मानकर चलिए कि सात से आठ घंटे मैच चलेगा। यानी शाम सात बजे तक मैच खत्म हो सकता है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं सेमीफाइनल मैच लाइव
यू19 सेमीफाइनल के लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो इस मैच के को लाइव दिखाने के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा, वहीं मोबाइल पर मैच देखने के लिए सोनी लिव एप पर जाइए। हां, अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो वहां भी आप सोनी लिव एप पर मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं। चूंकि अब सेमीफाइनल की बारी है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि मैच काफी रोचक होंगे। जो भी दो टीमें अपने अपने मैच जीतेंगी, उनके बीच रविवार को फाइनल में भिड़ंत होगी। देखना होगा कि टीमें कैसा खेल दिखाती हैं।








