25.1 C
Raipur
Wednesday, January 22, 2025

Pink Ball Test में धांसू है Virat Kohli का रिकॉर्ड, जानें डे-नाइट टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन और विकेट लेने वाले भारतीय

Must read

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का यह मुकाबला डे-नाइट टेस्‍ट होगा। एडिलेड ओवल के मैदान पर यह टेस्‍ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

भारतीय टीम टेस्‍ट सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेले थे। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली थी। अब पिंक बॉल टेस्‍ट से रोहित शर्मा वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्‍ट खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है।

ऑस्‍ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम ने जिसने भारत को पिंक बॉल टेस्‍ट में हराया है। पिंक बॉल टेस्‍ट में भारत का सर्वाधिक स्‍कोर 347/9D है। भारत ने यह स्‍कोर बांग्‍लादेश के खिलाफ बनाया था। साथ ही डे नाइट टेस्‍ट में भारत का सबसे कम स्‍कोर 36 रन है। टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में ऑल आउट होकर 36 रन बनाए थे।

पिंक बॉल टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने 4 मैच में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे पर श्रेयस अय्यर हैं। रोहित ने 3 मैच में 173 रन और श्रेयस ने 1 मैच में 155 रन बनाए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article