टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब एयर इंडिया का फोकस अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने पर है। एयर इंडिया का कहना है कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को पांच प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो रूट पर तैनात करेगी। इनमें दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद जैसे रूट शामिल हैं। इससे यात्रियों को इन रूट पर विस्तारा जैसा ही लग्जरी एक्सपीरियंस मिलेगा।
इसके लिए विस्तारा के A320neo विमानों का इस्तेमाल होगा। इन एयरक्राफ्ट्स में 3 केबिन क्लास मिलेंगे, बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी। पांचों रूट्स पर उड़ानें एयर इंडिया की एआई फ्लाइट नंबर के साथ ऑपरेट करेंगी। एयर इंडिया ने फ्लाइट्स के टाइम टेबल को भी शेड्यूल कर लिया है। इससे हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी मिल पाएगी।
इन रूट्स पर एयर इंडिया 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध कराती है। इसमें दिल्ली और मुंबई के बीच 56 डेली फ्लाइट्स और दिल्ली से हैदराबाद के बीच 24 डेली फ्लाइट्स शामिल होने वाली हैं। एयर इंडिया के नए शेड्यूल से 5 मेट्रो-टू-मेट्रो रूट दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु, दिल्ली से हैदराबाद, मुंबई से बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद पर असर पड़ेगा।
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन का कहना है कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर से हमारे यात्रियों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों को प्रीमियम फ्लाइट का एक्सपीरियंस मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हम धीरे-धीरे अधिक रूट पर कवरेज का विस्तार करेंगे। एयर इंडिया 2025 तक नए विमानों को शामिल कर लेगी और हमारे पुराने फ्लीट का नवीनीकरण पूरा हो जाएगा।’