30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

1 दिसंबर से बदलने वाले ओटीपी और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चेक, चेक करें पूरी डिटेल

Must read

हर महीने की पहली तारीख कई रेगुलेटरी बदलाव होते हैं। इनका उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ता है। 1 दिसंबर 2024 से भी कई नियम बदलने वाले हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इनमें आपकी रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम तक शामिल हैं।

संदिग्ध ओटीपी अक्सर बड़े फ्रॉड का कारण बनते हैं, जिससे कई बार लोगों का बैंक अकाउंट साफ हो जाता है। लेकिन, इन मामलों में स्कैमर्स को ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है। अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों से मैसेज ट्रेसबिलिटी देने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि टेलिकॉम कंपनियां को यह पता लगाने की व्यवस्था करनी होगी कि कोई मैसेज कहां से जेनरेट हुआ है। अगर कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर पाती, तो यूजर्स को ओटीपी मिलना बंद हो सकता है या इसमें देरी हो सकती है।

मालदीव सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है, खासकर भारतीय सैलानियों के लिए। लेकिन, अब इस द्वीपसमूह की सैर करना महंगा होने वाला है। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क $30 (2,532 रुपये) से बढ़कर $50 (4,220 रुपये) हो जाएगा। वहीं, बिजनेस-क्लास के यात्रियों को $60 (5,064 रुपये) के बजाय $120 (10,129 रुपये) का शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को $90 (7,597 रुपये) की जगह $240 (20,257 रुपये) का भुगतान करना होगा। निजी जेट यात्रियों को $120 (10,129 रुपये) की बजाय $480 (40,515 रुपये) देना होगा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। यह सिलसिला 1 दिसंबर को भी जारी रहेगा। पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार संशोधन हुआ है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर का दाम जस का तस है। तेल कंपनियां 1 तारीख को ही विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव करती है। इसके आधार पर हवाई किराया कई बार सस्ता या फिर महंगा होता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article