28.2 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

Vodafone Idea ने मोबाइल यूजर्स के उड़ा दिए होश, लॉन्च किया अब तक का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान

Must read

वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी के पास इस समय करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं। वीआई अपनी तरफ ग्राहकों को खींचने के लिए नए-नए प्लान्स लॉ रहा है। पिछले कुछ समय में वीआई ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे हीरो प्लान्स जोड़े हैं जिसमें धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अब कंपनी की तरफ से एक और प्लान पेश कर दिया गया है। वीआई की तरफ से लॉन्च किया गया नया प्लान टेलिकॉम इंडस्ट्री का अब तक का सबसे महंगा प्लान है।

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन लॉन्च होगी टाटा हैरियर EV; 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

जहां मोबाइल यूजर्स महंगे प्लान्स से परेशान होकर सस्ते प्लान्स की तलाश में जुटे हैं वहीं अब वीआई ने अब तक का सबसे महंगा प्लान पेश करके सभी को चौंका दिया है। वीआई के इस नए प्लान की कीमत करीब 5000 रुपये है। हालांकि इस महंगे प्लान में कंपनी ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दे रही है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Vi के नए प्लान की कीमत

Vodafone Idea का नया रिचार्ज प्लान 4999 रुपये की कीमत में आता है। वीआई इस प्लान में अपने यूजर्स को 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। वीआई के पास पहले ही कई सारे एनुअल रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं लेकिन इनकी कीमत 4000 रुपये से भी कम है। आइए आपको इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, कैसा दिखेगा और क्या होगा आपके पुराने नोटों का? जान लीजिए

मोबाइल यूजर्स को मिलेंग कई बेनिफिट्स

Vodafone Idea इस महंगे रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज प्लान लेने की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। इस प्रीपेड प्लान में कई सारे ऑफर्स मिलते हैं। आप पूरे 365 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। अगर आप अधिक इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तो यह प्लान आपके काफी काम आने वाला है। आपको पूरी वैलिडिटी के लिए इसमें कुल 730GB डेटा मिलता है जिससे आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीआई इसके अलावा यूजर्स को रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक मतलब आधे दिन आप अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको इसमें डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी जिससे आप पूरे सप्ताह बचे हुए इंटरनेट डेटा को सप्ताह के अंतिम दिन इस्तेमाल कर पाएंगे। OTT लवर्स के लिए वीआई का यह प्लान बेहद खास होने वाला है। इसमें कंपनी ग्राहकों को Vi MTV का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा ग्राहककों को इसमें अमेजन प्राइम वीडियो का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें Sony LIV, ZEE5, Playflix, Fancode, Aaj Tak, Manoramax  जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article